शुभमन गिल ने 2023 में बनाये पांच बड़े रिकॉर्ड , रोहित कोहली से निकले आगे

shubham gil

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल ने ज्यादा शतक

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया । वर्षा से बाधित इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शुभमण गिल तथा श्रेयस अय्यर ने शातिकीय परिया खेली । दूसरे विकेट के लिए अय्यर तथा गिल ने 164 बॉल पर 200 रन की साझेदारी कर डाली । इसके बाद ईशान किशन , कप्तान केएल राहुल तथा सूर्यकुमार यादव ने ताबतोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के कुल स्कोर को 399 तक पंहुचा दिया । 399 रन की पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही और ओपनर डी शार्ट तहा स्टीव स्मिथ सस्ते में युवा गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार बन गए । वर्षा से बाधित होने के कारन मैच को 33 ओवर का कर दिया गया और ऑस्ट्रिलाई टीम को 317 रन का स्कोर दिया गया । पूरी ऑस्ट्रलाई टीम 28.2 ओवर में 217 रन बनाकर आल आउट हो गई ।फिरकी गेंदबाजज़ जडेजा और अश्विन ने 3 -3 विकेट झटके ।

शुभमनgill के लिए शानदार रहा है 2023

2023 की बात करें, तो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में शुभमन गिल से अधिक रन दुनिया का अन्य कोई बैटर नहीं बना सका है । गिल ने 36 मैच की 39 पारियों में 52 की औसत से 1764 रन बनाए हैं .7 शतक और 6 अर्धशतक लगाया है । 208 रन बेस्ट प्रदर्शन है। इस दौरान उन्होंने 186 चौके और 46 छक्के लगाए हैं अर्थात  200 से अधिक बाउंड्री लगाई है । वे अब तक 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं । रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक से वे आगे निकल गए हैं ।

सबसे अधिक शतक जड़े

  वर्ष 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक के मामले में शुभमन गिल पहले स्थान  पर हैं । इस वर्ष  गिल ने  7 शतक लगाए हैं । विराट कोहली 5 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं ।  इस वर्ष सबसे अधिक 46 छक्के भी गिल ने ही जड़े हैं ।  कप्तान रोहित शर्मा 43 छक्के के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गिल ने इस वर्ष  इंटरनेशनल क्रिकेट में 1700 से अधिक रन बनाए हैं । अभी तक अन्य कोई बल्लेबाज ने  1400 से अधिक  रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सका है । गिल चौके के मामले में भी टॉप पर हैं ।
शुभमन गिल के 5वें रिकॉर्ड की बात करें, तो इस साल वनडे में उनसे बड़ी पारी किसी ने भी नहीं खेली है । 18 जनवरी को गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन बनाए थे । इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 182 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर हैं । गिल ने पिछले दिनों एशिया कप 2023 के एक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जड़ा था । वनडे में इस साल गिल 5 शतक लगा चुके हैं । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 27 सितंबर को होना है। इसके बाद टीम वर्ल्ड कप 2023 में उतरेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *