शुभमन गिल टीम इंडिया का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे
इंडिया में आईसीसी वर्ल्ड कप का प्रारम्भ हो चूका है । टीम इंडिया को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है । इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीम खूब मेहनत कर रही है ।
मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है । टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को डेंगू हो गया है जिसके वजह से वह शुरुवात के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे । शुभमन गिल के अनुपस्थिति में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी रहेगी उसपर एक नजर डालते है ।
शुभमन गिल को हुआ डेंगू नहीं खेल पाएंगे वर्ल्ड कप के शुरुवाती मैच
बीती रात मीडिया में टीम इंडिया के तरफ से खबर आई की शुभमन गिल को डेंगू हो गया है । ऐसे हालत में वे 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होने वाले पहले मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे ।
अब यह निश्चित हो गया की शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उपलब्ध नहीं रहेंगे । ऐसे स्थिति में टीम में किसीको शामिल किया जायेगा । इस स्थिति में ईशान किशन का खेलना लगभग तय हो जाता है । अगर ऐसा होता है तब ईशान किशन या केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते है ।
जब वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था तब कोई भी अतिरित्क खिलाडी टीम के खेमे में शामिल नहीं किया गया था । दुनिया की जितनी भी टीम वर्ल्ड कप खेल रही है सभी ने अपने बड़े में दो अतिरिक्त खिलाडी शामिल किया है ।
वर्ल्ड कप के लिए घोसित 15 सदस्य टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, रविचंद्रन आश्विन, सूर्यकुमार यादव शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी
क्रिकेट न्यूज़ अपडेट तथा ड्रीम 11 टीम के लिए हमारे ऐप को लिंक से डाउनलोड करे ।