PAK vs NED World Cup 2023 Match 2 Preview
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मैच पाकिस्तान तथा नीदरलैंड के बीच आज हैदराबाद में खेला जायेगा । वर्ल्ड के दौरान पहली बार पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के खिलाफ उतरेगी । वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान तथा नीदरलैंड की टीम एकदूसरे से अभी तक तीन बार भीड़ चुकी है । जिसमे पाकिस्तान ने नीदरलैंड को तीन बार शिकस्त दिया है ।
वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने 5 मैच खेले है जिसमे उसे दो बार जीत दर्ज़ किया है और तीन में उसे हार झेलना पड़ा है । अगर नीदरलैंड की बात की जाए तो अपने पिछले पांच मैच में नीदरलैंड ने तीन में जीत दर्ज़ किया है और दो में हार झेलना पड़ा है ।
PAK vs नेड World Cup 2023 Match 2 पिच रिपोर्ट
पाकिस्तान तथा नीदरलैंड के बीच होने यह मुकाबला हैदरबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा । इस पिच से गेंदबाज़ को बहुत ही कम मदद मिलती है । यहाँ का औसत स्कोर 255 रहता है । जैसे जैसे गेम आगे बढ़ता है पेसर को थोड़ी मदद मिलती है । पहले ही ओवर से बल्लेबाज़ गेंदबाज़ पर हावी हो जाते है । इस पिच पर चीज करने वाली टीम ज़्यदातर टीम जीतती है ।
PAK vs NED World Cup 2023 Match 2 संभावित टीम
पाकिस्तान : Babar Azam, Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Mohammad Rizwan, Iftikhar-Ahmed, Mohammad Nawaz, Shadab Khan, Salman Ali Agha, Haris Rauf, Shaheen Afridi, Usama Mir
नीदरलैंड : Max O’Dowd, Scott Edwards, Wesley Barresi, Bas de Leede, Colin Ackermann, Roelof van der Merwe, Vikramjit Singh, Saqib-Zulfiqar, Logan van Beek, Paul van Meekeren, Shariz Ahmad
PAK vs NED के लिए महत्वपूर्ण प्लेयर
प्लेयर | रिकॉर्ड |
Babar Azam | 5409 runs in 108 matches |
Bas de Leede | 765 runs and 24 wickets in 30 matches |
Shaheen Afridi | 86 wickets in 44 matches |
Mohammad Rizwan | 1693 runs in 65 matches |
Dream 11 के लिए कप्तान तथा उपकप्तान
कप्तान | Babar Azam & Shaheen Afridi |
उपकप्तान | Mohammad Rizwan & Bas de Leede |
PAK vs NED Dream11 के लिए बेस्ट प्लेयर
कीपर – Mohammad Rizwan, Scott Edwards
बल्लेबाज़ – Babar Azam (c), Imam Ul Haq, Fakhar Zaman, Max O Dowd
आलराउंडर – Colin Ackerman, Baas de Leede, Shadab Khan
गेंदबाज़ – Shaheen Afridi (vc), Haris Rauf
ड्रीम 11 टिप्स
- अगर पाकिस्तान पहले बैटिंग करता है तब कप्तान के लिए बाबर आज़म सबसे बढ़िया चॉइस होगा
- अगर पहले नीदरलैंड बैटिंग करता है तब शाहीन अफरीदी कप्तान के लिए बढ़िया चॉइस होगा
- अगर पाकिस्तान पहले बैटिंग करता है तब ज्यादातर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अपने टीम में शामिल करे ।
- नीदरलैंड की तरफ से आल राउंडर तथा गेंदबाज़ अपने टीम में शामिल कर सकते है ।
क्रिकेट न्यूज़ अपडेट तथा ड्रीम 11 टीम के लिए हमारे ऐप को लिंक से डाउनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.news.cricketkhabar