World Cup2023 : PAK vs NED dream 11 Team

NED vs PAK

PAK vs NED World Cup 2023 Match 2 Preview

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मैच पाकिस्तान तथा नीदरलैंड के बीच आज हैदराबाद में खेला जायेगा । वर्ल्ड के दौरान पहली बार पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के खिलाफ उतरेगी । वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान तथा नीदरलैंड की टीम एकदूसरे से अभी तक तीन  बार भीड़ चुकी है । जिसमे पाकिस्तान ने नीदरलैंड को  तीन बार शिकस्त दिया  है ।

वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने 5 मैच खेले है जिसमे उसे दो बार जीत दर्ज़ किया है और तीन में उसे हार झेलना पड़ा है । अगर नीदरलैंड की बात की जाए तो अपने पिछले पांच मैच में नीदरलैंड ने तीन में जीत दर्ज़ किया है और दो में हार झेलना पड़ा है ।

PAK vs नेड World Cup 2023 Match 2 पिच रिपोर्ट 

पाकिस्तान तथा नीदरलैंड के बीच होने यह मुकाबला हैदरबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा । इस पिच से गेंदबाज़ को बहुत ही कम मदद मिलती है । यहाँ का औसत स्कोर 255 रहता है । जैसे जैसे गेम आगे बढ़ता है पेसर को थोड़ी मदद मिलती है । पहले ही ओवर से बल्लेबाज़ गेंदबाज़ पर हावी हो जाते है । इस पिच पर चीज करने वाली टीम ज़्यदातर  टीम जीतती है ।

PAK vs NED World Cup 2023 Match 2 संभावित टीम 

पाकिस्तान : Babar Azam, Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Mohammad Rizwan, Iftikhar-Ahmed, Mohammad Nawaz, Shadab Khan, Salman Ali Agha, Haris Rauf, Shaheen Afridi, Usama Mir

नीदरलैंड : Max O’Dowd, Scott Edwards, Wesley Barresi, Bas de Leede, Colin Ackermann, Roelof van der Merwe, Vikramjit Singh, Saqib-Zulfiqar, Logan van Beek, Paul van Meekeren, Shariz Ahmad

PAK vs NED के लिए महत्वपूर्ण प्लेयर 

प्लेयर  रिकॉर्ड
Babar Azam 5409 runs in 108 matches
Bas de Leede 765 runs and 24 wickets in 30 matches
Shaheen Afridi 86 wickets in 44 matches
Mohammad Rizwan 1693 runs in 65 matches

 Dream 11 के लिए कप्तान तथा उपकप्तान

कप्तान  Babar Azam & Shaheen Afridi
उपकप्तान  Mohammad Rizwan & Bas de Leede

PAK vs NED Dream11 के लिए बेस्ट प्लेयर 

कीपर  – Mohammad Rizwan, Scott Edwards

बल्लेबाज़  – Babar Azam (c)Imam Ul Haq, Fakhar Zaman, Max O Dowd

आलराउंडर – Colin Ackerman, Baas de Leede, Shadab Khan

गेंदबाज़  – Shaheen Afridi (vc)Haris Rauf

ड्रीम 11 टिप्स

  • अगर पाकिस्तान पहले बैटिंग करता है तब कप्तान के लिए बाबर आज़म सबसे बढ़िया चॉइस होगा
  • अगर पहले नीदरलैंड बैटिंग करता है तब शाहीन अफरीदी कप्तान के लिए बढ़िया चॉइस होगा
  • अगर पाकिस्तान पहले बैटिंग करता है तब ज्यादातर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अपने टीम में शामिल करे ।
  • नीदरलैंड की तरफ से आल राउंडर तथा गेंदबाज़ अपने टीम में शामिल कर सकते है ।

क्रिकेट न्यूज़ अपडेट तथा ड्रीम 11 टीम के लिए हमारे ऐप को लिंक से डाउनलोड करे ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.news.cricketkhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *