शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में फ्लॉप होने के बाद भी मौका दिया जा रहा है
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अगले महीने से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम का अभियान 8 अक्टूबर से शुरू होगा । वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया तथा इंडिया के बीच एकदिवसीय श्रंखला खेला जा रहा है जिसमे भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की श्रंखला में 2-0 से शिकस्त दे रखी है। इस श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है । लेकिन इस बीच एक प्लेयर टीम के लिए विलेन बना हुआ है। हालात ये हैं कि इस खिलाड़ी के फ्लॉप प्रदर्शन से पूरा फैंस खेमा काफी मायूस है।
शार्दुल ठाकुर का चयन वर्ल्डकप 2023 के लिए भी हुआ है ।
भारतीय टीम चयन समिति द्वारा वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोसित टीम में शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल है । इस वर्ष जितने भी बार शार्दुल को मौका दिया गया है उसमे कभी भी शार्दुल ठाकुर ने भरोसे के मुताबिक परफॉरमेंस नहीं दिया है । इस वर्ष अभी तक शार्दुल ठाकुर ने कुल 10 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 14 विकेट हासिल की है । इस दौरान उन्होंने 328 रन खर्च किए हैं। वहीं, तीन मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 31 रन शार्दुल के इस परफॉरमेंस से टीम मैनेजमेंट खुस नहीं है ।
ऐसी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बाद भी शार्दुल ठाकुर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में जगह दी गई है । फैंस का कहना है कि उनको शार्दुल ठाकुर को सेटिंग की वजह से टीम में जगह दी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 9 मुकाबलों में 3.48 की इकानॉमी से गेंदबाजी करते हुए 30 विकेट निकाली है। जबकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दो मैच में उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लग सकी है।