क्या आपको मालूम है कितने पढ़े लिखे है शुभमन गिल

shubham gil

शुभमन गिल कितने पढ़े है ?

अभी के मौजूदा समय में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल के बल्ले से खूब रन निकल रहे है । शुभमन गिल जिस गति से रन बना रहे है उससे लगता है की भविष्य में विराट कोहली के रिप्लेसमेंट है । भारतीय क्रिकेट प्रेमी को किंग कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में एक ऐसे खिलाडी की जरुरत है जो उन्हें कोहली की ही तरह एंटरटेन करता रहे । गिल को देखकर ऐसा लगता है की यह कमी तुरंत पूरी होने वाली है ।

शुभमन गिल अभी महज 24 साल के है । इनका जन्म पंजाब के फाजिल्का शहर में 8 सितम्बर 1999 को हुआ । इनके पिता जिनका नाम लखविंदर सिंह गिल है , एक किसान है । इनके माता जी एक कुशल गृहणी है जिनका नाम कीरत सिंह गिल है । इनकी एक बहन भी है जिसका नाम शाहनिल सिंह गिल है ।

शुभमन गिल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौका रहा है । गिल के क्रिकेट टैलेंट को इनके पिता ने बचपन से ही पहचान लिया था । बचपन में गिल ने क्रिकेट के साथ ही स्कूलिंग भी की । शुभमन गिल ने अपनी स्कूलिंग मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट किया है । उन्होंने 10th पास करने के बाद , आगे की पढाई नहीं की है । उनके पास कॉलेज या यूनिवर्सिटी की कोई डिग्री नहीं है ।

शुभमन गिल के लिए 2023 रहा है सबसे बढ़िया वर्ष

वर्ष 2023 शुभमन गिल के लिए सबसे शुभ रहा है । इस वर्ष में अभी तक गिल ने कुल 18 वनडे मैच खेला है । इस वर्ष इन्होने 74.40 के शानदार औसत से कुल 1116 रन बनाये है । अपनी इन सभी परियो के दौरान शुभम गिल ने तीन शतकीय तथा 5 अर्धशतकीय परिया खेली है । गिल ने तीन दफा 30 से ज्यादा तथा तीन दफा 20 से ज्यादा स्कोर किया है । इन सभी परियो के दौरान गिल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 208 रहा है । गिल का स्ट्राइक रेट 107.10 रहा है । इस दौरान गिल ने कुल 1042 गेंदों का सामना किया है । इस वर्ष अभी तक गिल ने 157 बॉउंड्री लगाई है जिसमे 132 चौका तथा 25 सिक्स शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *